राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने अभी दो महीने नहीं हुए हैं लेकिन लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को याद करने लगे हैं। लेकिन सबको पता है कि अभी कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि चुनाव पांच साल बाद होंगे और तब तक हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थिति को बेहतर ढंग से संभाल ले।
लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि कुछ चीजें बेलगाम हो गई हैं। जैसे बिजली कटौती का मामला है। गर्मियां बढ़ते ही बिजली जाने लगी है। सरकार कह रही है कि स्थानीय स्तर पर रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए बिजली काटी जा रही है लेकिन लोड शेडिंग का डाटा अलग कहानी बयां कर रहा है।
Also Read : राज्यसभा में वोटों का अंतर कैसे कम हुआ?
दिल्ली में बिजली संकट, प्रदूषण और स्कूल फीस बढ़ोतरी से बढ़ी चिंता
कई इलाकों में पांच पांच घंटे की बिजली कटौती हो रही है और इस बीच बिजली के दाम बढ़ाने की चर्चा भी शुरू हो गई है। प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार कठघरे में खड़ी की जाती थी लेकिन सर्दियां बीत जाने के बाद भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है और ग्रैप एक की पाबंदियां लागू करनी पड़ी हैं।
उधर स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी शुरू कर दी है। कई स्कूलों में 20 से 80 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने मनमानी फीस बढ़ोतरी रोक रखी थी, बल्कि जिन स्कूलों ने फीस बढ़ाई थी उनसे अभिभावकों को पैसे वापस कराए गए थे।
सड़कों की मरम्मत और बुनियादी ढांचे के दूसरे काम भी जहां के तहां हैं।
Pic credit : ANI