delhi election result : दिल्ली में शनिवार, आठ अक्टूबर को जिस समय विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे और भाजपा की मजबूत बढ़त कायम हो गई तभी उप राज्यपाल की पहल पर एक सरकारी आदेश जारी करके दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया।
आदेश में कहा गया कि बिना पूर्व अनुमति के सचिवालय से कोई फाइल, कोई कंप्यूटर या कोई हार्ड डिस्क बाहर नहीं ले जाई जाएगी। (delhi election result)
जाहिर है उप राज्यपाल ने आतिशी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है लेकिन वे भी अगर कार्यालय जाती हैं तो वहां से कोई कागज बाहर नहीं ले जा सकेंगी। माना जा रहा है कि नई सरकार अरविंद केजरीवाल के 10 साल के शासन के हर फैसले की बारीकी से जांच कराएगी।
also read: पर्सनल स्टाइल पर खूब प्रयोग करती हैं जैकलीन
केजरीवाल-आतिशी सरकार के कामकाज की जांच (delhi election result)
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि नई सरकार एक एसआईटी बनाएगी, जो केजरीवाल और आतिशी सरकार के कामकाज की जांच करेगी।
इसके अलावा भारत के नियंत्रक व महालेखापरीक्षक यानी सीएजी की लंबित आठ रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जाएगी। इसमें एक रिपोर्ट छह, फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले को लेकर भी है, जिसमें कहा गया है कि उस बंगले के रेनोवेशन पर कम से कम 33 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। (delhi election result)
सीएजी की रिपोर्ट में और भी कई योजनाओं में गड़बड़ी के आंकड़े हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि सीएजी की रिपोर्ट और एसआईटी की जांच के आधार पर केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ नए सिरे से जांच शुरू हो सकती है। इससे आने वाले दिनों में केजरीवाल का संकट बढ़ सकता है।