Delhi Election 2025: आम बजट में वित्त मंत्री ने बिहार को लेकर खूब जिक्र किया। मीडिया में रिपोर्ट है कि उन्होंने अपने भाषण के नौवें मिनट में पहली बार बिहार का नाम लिया और उसके बाद 77 मिनट के भाषण में नौ बार बिहार का नाम लिया।
इससे पहले सुबह से खबर चलने लगी थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जो साड़ी पहन कर बजट भाषण देने जा रही हैं वह मिथिल पेंटिंग वाली साड़ी है, जो उन्हें दुलारी देवी ने भेंट की थी।
गौरतलब है कि मधुबनी की रहने वाली दुलारी देवी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।(Delhi Election 2025)
उनकी दी हुई साड़ी पहन कर वित्त मंत्री भाषण देंगी इससे बिहार में तो लोग खुश हुए ही दिल्ली में रहने वाले बिहारी और पूर्वांचल के मतदाता भी बहुत खुश हुए।
also read: सरकार मदद नहीं कर्ज देगी
इसके बाद बजट में बिहार को लेकर जो भी घोषणा हुई उसका एक लक्ष्य दिल्ली के बिहारी मतदाता भी थे। बिहार में चुनाव साल के अंत में है और उसे लेकर जो घोषणा होगी वह बिहार के बजट में होगी।
आम बजट की घोषणाएं दिल्ली में रहने वाले बिहारी मतदाताओं के लिए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा और प्रभावी मतदाता समूह बिहार के मिथिला इलाके का है। सो, सबसे ज्यादा घोषणाएं भी मिथिला इलाके को लेकर हुई हैं।
पश्चिमी कोशी नहर का विकास करने की बात हो या मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हो। ये दोनों मिथिला इलाके के लिए की गई है। चार हवाईअड्डों की बात हुई है, जिसमें से एक मिथिला के इलाके में बनेगा।
ध्यान रहे मिथिला के इलाके में पहले से दरभंगा में हवाईअड्डा है। गौरतलब है कि दिल्ली में रहने वाले बिहारी आमतौर पर पहले कांग्रेस को वोट देते थे और अब आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
इस बार भाजपा उनको अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। बजट की घोषणाएं उसी कोशिश का नतीजा है।(Delhi Election 2025)