कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा है। लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी या कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी राज्यवार बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों केरल और कुछ अन्य राज्यों को लेकर बैठक हुई थी। उसके बाद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और गुजरात का दौरा किया दोनों जगह वे दो दो दिन रहे और इस दौरान अनेक बैठकें कीं। अब 18 मार्च को फिर कांग्रेस की बैठक हो रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी संगठन से जुड़े कुछ अहम मसलों पर इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता विचार करेंगे।
बताया जा रहा है कि अप्रैल में गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है उस अधिवेशन की तैयारियों को लेकर 18 मार्च की बैठक में चर्चा होगी। गौरतलब है कि कई दशक बाद गुजरात में आठ और नौ अप्रैल को कांग्रेस का अधिवेश होना है। इससे पहले दिसंबर के अंत में कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। उस समय खड़गे ने कहा था कि 2025 का साल संगठन के कामकाज का साल होगा। हालांकि अभी तक दो महासचिवों की नियुक्ति और कुछ प्रभारी बदलने के अलावा संगठन को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों का मामला भी कई राज्यों में लंबित है। यह देखना होगा कि अप्रैल के अधिवेशन तक कांग्रेस संगठन में कुछ और बदलाव करती है या नहीं।