इस सप्ताह दिल्ली में झूठे एलार्म से पैनिक बना तो मोदी अपने भाषणों में पाकिस्तान को ले आए। उन्होने राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान को जोड़ दिया। मतलब महिलाओं में मंगलसूत्र छीने जाने का डर बनाते-बनाते नरेंद्र मोदी ने आंतक और पाकिस्तान का राग अपनाया है तो यह निश्चित ही गिरते ग्राफ पर पैनिक है। इसके मायने को क्या अनुमान टेबल में दर्शाए? जरूरी नहीं है। इसलिए क्योंकि लोगों की बेरूखी भी बोलते हुए है। चुनाव आयोग के मतदान अनुमान भले बढ़े हो लेकिन 2019 जैसा मतदान फिर भी नहीं है। हर नैरेटिव फेल हो रहा है। उलटे हर दिन ऐसा कोई न कोई नया मामला आ रहा है जिसकी लोगों को खबर होते हुए है और लोगमन ही मनविचलित भी है। सो मोटा-मोटी इस सप्ताह की टेबल में लगभग पिछले सप्ताह जैसीस्थिति है।इस सप्ताह के अनुमान में एनडीए की 263 ( इसमें भाजपा की 236 व सहयोगियों की 27) सीटों का अनुमान है तो एनडीए की सभीविरोधी पार्टियों का कुल अनुमान 272 सीटों का।
मोदी के भाषणों से जाहिर बढ़ता मुकाबला!
गपशप
May 04, 2024

हरिशंकर व्यास
मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक और पत्रकार। नया इंडिया समाचारपत्र के संस्थापक-संपादक। सन् 1976 से लगातार सक्रिय और बहुप्रयोगी संपादक। ‘जनसत्ता’ में संपादन-लेखन के वक्त 1983 में शुरू किया राजनैतिक खुलासे का ‘गपशप’ कॉलम ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ तक का सफर करते हुए अब चालीस वर्षों से अधिक का है। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम की प्रस्तुति। सप्ताह में पांच दिन नियमित प्रसारित। प्रोग्राम कोई नौ वर्ष चला! आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों की बारीकी-बेबाकी से पडताल व विश्लेषण में वह सिद्धहस्तता जो देश की अन्य भाषाओं के पत्रकारों सुधी अंग्रेजीदा संपादकों-विचारकों में भी लोकप्रिय और पठनीय। जैसे कि लेखक-संपादक अरूण शौरी की अंग्रेजी में हरिशंकर व्यास के लेखन पर जाहिर यह भावाव्यक्ति -
Related Posts
मंडी में मनीष सिसोदिया नहीं बिके!
मनीष सिसोदिया के जेल में एक साल पूरे होने की खबर सुनी तो लगा यह बंदा अलग निकला। इसने भाजपा के आगे सरेंडर नहीं किया। Manish sisodia
योगीः बलि का बकरा?
नरेंद्र मोदी और अमित शाह देरसबेर योगी आदित्यनाथ पर यूपी में हार का ठिकरा फोड़ने वाले है। योगी को या तो दिल्ली आना है या चिमटा उठा कर गोरखपुर...
कांग्रेस मुख्यालय कितना बिकाऊ?
यों भारत का राजनैतिक इतिहास हिंदुओं के बिकाऊ माल का सत्य लिए हुए है।
शिया और सुन्नी का डिवाइड
हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के इजराइली हमले में मारे जाने के बाद भारत में या दुनिया के दूसरे देशों में ज्यादातर विरोध प्रदर्शन शिया मुस्लिमों की ओर से...
मेरा भारत, कमला का अमेरिका
संयोग जो शुक्रवार की सुबह सप्ताह की ‘गपशप’ का विषय सोच रहा था तभी टीवी पर कमला हैरिस का भाषण शुरू हुआ।
दलित राजनीति मोदी के दरवाजे
सारे दलित नेता या तो भाजपा के तालमेल किए हुए हैं या परोक्ष रूप से उसकी मदद कर रहे हैं।
गडकरी अच्छे या मोदी?
मनुष्यता की कसौटी में सत्य से जीने वाले समझदारों में यदि जन सर्वेक्षण हो, भाजपा-संघ के भीतर भी सर्वे हो तो नतीजा क्या होगा? मेरा मानना है गडकरी जीतेंगे,...
भाजपा अनमनी,कांग्रेस जिंदा
भाजपा में शिवराजसिंह अनमने है तो वसुंधरा राजे व रमनसिंह भी है। इनके साथ प्रादेशिक नेता भी अनमने माने जा सकते है।
मोदी क्या बदलेंगे?
2024 के जनादेश ने नरेंद्र मोदी को एक तरह से बर्फ की सिल्ली बना दिया है जो सियासी गर्मी में पिघलनी ही है।
छतीसगढ में कांग्रेस का सब परफेक्ट
राज्यों में कांग्रेस की सर्वाधिक मजबूत और तालमेल वाली तैयारी छतीसगढ़ में है। कांग्रेस आलाकमान ने समझदारी से पहले ही प्रदेश नेताओं का झगड़ा सुलटाया।
सोचे, क्या यह मनुष्य विकास है?
अभी तक पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करीब दो हजार करोड़ रुपए की नकदी, शराब और दूसरी चीजें पकड़ी गई हैं।
भाजपा में आखिर बैठकें किसलिए?
पिछले एक महीने से भाजपा के अंदर जो बैठकों का दौर चल रहा है उसे ले कर आम चर्चा है कि इसमें एजेडा विधानसभा चुनावों से जुड़ा है। लेकिन...