नई दिल्ली। बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वी हिस्से में समुद्र पर अपने अधिकार को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य को लैंड लॉक्ड यानी जमीन से घिरा हुआ बताया है और साथ कहा कि बांग्लादेश उस पूरे इलाके के समुद्र का एकमात्र गार्डियन है।
भारत ने उनकी इस बात का विरोध किया है। असल में मोहम्मद यूनुस 27 से 29 मार्च तक चीन के दौरे पर थे। इस दौरान 28 मार्च को वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से भी मिले।
अपनी इस यात्रा में उन्होंने चीन को बांग्लादेश में निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने खासतौर से भारत के पूर्वोत्तर के हिस्से में चीन को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। यूनुस ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के राज्य, जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है लैंड लॉक्ड हैं।
चीन में यूनुस के बयान पर संजीव सान्याल ने उठाए सवाल
उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश उस क्षेत्र में समुद्र का एकमात्र गार्डियन है। इससे निवेश का बड़ा अवसर मिलता है।
यूनुस ने चीन में कहा कि पूर्वोत्तर के इलाके में चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश और चीन को इसका पूरा इस्तेमाल करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने मोहम्मद यूनुस के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए हैं।
संजीव सान्याल ने कहा कि चीन बांग्लादेश में निवेश करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन यूनुस की तरफ से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लैंड लॉक्ड होने का हवाला देकर की गई अपील हैरान करने वाली है।
Also Read: भाजपा से निकाले यतनाल नई पार्टी बनाएंगे
Pic Credit : ANI