nayaindia अमेरिका की यूट्यूब के साथ साझेदारी शुरू
World

अमेरिका की यूट्यूब के साथ साझेदारी शुरू

ByNI Desk,
Share
Image Credit: SocialPilot

अमेरिका ने अपने ग्लोबल म्यूजिक डिप्लोमेसी इनिटिएटिव के समर्थन को लेकर और वीडियो प्लेटफाॅर्म यूट्यूब के साथ साझेदारी की शुरुआत कर रहा हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन और साथ ही यूट्यूब म्यूजिक के ग्लोबल प्रमुख लियोर कोहेन ने सोमवार को इस साझेदारी की घोषणा की।

यह साझेदारी अमेरिका के व्यापक विदेश नीति लक्ष्यों के समर्थन में शांति और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए और साथ ही संगीत को एक राजनयिक मंच के रूप में ऊपर उठाने का एक विश्वव्यापी प्रयास हैं।

विदेश मंत्रालय ने ग्लोबल म्यूजिक एम्बेसेडर्स का नया रोस्टर चुना हैं। और जिसमें हर्बी हैनकॉक, जेली रोल, ग्रेस बोवर्स और अरमानी व्हाइट शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय और यूट्यूब म्यूजिक के जरिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी भाषा सीखने को बढ़ावा देने के लिए भी सहयोग करेंगे।

यह पहल दुनिया भर में शिक्षा, आर्थिक अवसर, इक्विटी और समावेशन तक पहुंच बढ़ाने के लिए और संगीत का उपयोग करने वाले एक्सचेंज प्रोग्राम के पूर्व छात्रों को मदद पहुंचायेगा।

यह भी पढ़ें :-

टकराव से ही शुरुआत

मणिपुर की व्यथा-कथा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें