Chinmay Das Arrest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की कहानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद एक साधु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए साधु का नाम चिन्मय दास बताया जा रहा है। चिन्मय को फर्जी राजद्रोह मामले में ढाका के हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के नेता चिनम्य इस साल 5 अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर होने वाले हमलों के खिलाफ हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे रहे हैं। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
also read: मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की जीत
हिंदू समुदाय ने शुरू किए प्रदर्शन
अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग गुस्से में आ गए हैं और एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। राजधानी ढाका समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं।
सोमवार शाम को गिरफ्तारी के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों ने ढाका में इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। हालांकि प्रशासन उनके इस प्रदर्शन को नाकाम बनाने की तमाम कोशिशों में लगा हुआ है।
इससे पहले चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी और कई अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होने से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कुछ वर्गों में आक्रोश फैल गया था।
ब्रह्मचारी ने हिंदू समुदाय के अन्य लोगों के साथ मिलकर 25 अक्टूबर को चटगांव के न्यू मार्केट चौराहे पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा फहराया था। 30 अक्टूबर को पुलिस ने उन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।