PTI BAN: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है. शहबाज शरीफ की अगुवाई में इमरान खान पाकिस्तान सरकार में जेल में बंद है. पाकिस्तान सरकार ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन लगाने का फैसला किया. खुद सूचना मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.
अकबर के परिवार में हुई थी इतिहास की सबसे मंहगी शादी, आगरा किले में हुई थी रस्में
सूचना मंत्री अत्ता तरार ने दी जानकारी
सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. कहा कि सरकार इमरान खान की पीटीआई पार्टी पर बैन लगाने जा रही है. पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है. इस संदर्भ में अब मामले को सुप्रीम कोर्ट के पास रेफर किया जाएगा. सूचना मंत्री ने कहा कि अगर देश को सही दिशा में आगे बढ़ना है तो PTI के अस्तित्व को खत्म करना जरूरी है. 9 मई के दंगे, विदेशी फंडिंग और साइफर केस को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जिनके दम पर पीटीआई को प्रतिबंधित किया जा सके.
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की वजह से लिया फैसला
उन्होंने कहा कि पीटीआई की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की वजह से उस पर बैन लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने अपनी राजनीतिक इच्छाओं के लिए देश के राजनयिक संबंधों को खराब करने की कोशिश की. उनके खिलाफ विदेशी फंडिंग का केस स्थापित हो चुका है, उन पर नौ मई के दंगों का केस सिद्ध हो चुका ऐसे भी और कई केस हैं, जिनके वह दोषी हैं. इन सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.