नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शनिवार को आधी रात के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। उन्होंने देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद रात करीब दो बजे उन्हें एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उनको कार्डियोलॉजी विभाग के सीसीयू में भर्ती किया गया और सभी जरूरी टेस्ट किए गए। रविवार को उनकी हालत स्थिर बताई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एम्स जाकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एम्स गया और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’। केंद्रीय स्वास्थ्य मत्री जेपी नड्डा रविवार की सुबह एम्स गए और उन्होंने भी धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी ली।