नई दिल्ली। गुरुग्राम की जमीन से जुड़े कथित घोटाले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। बुधवार को उनके साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी ईडी कार्यालय पहुंचीं। ईडी ने पहले दिन यानी मंगलवार को वाड्रा से छह घंटे तक पूछताछ की थी और दूसरे दिन बुधवार को दो घंटे पूछताछ हुई।
वाड्रा की ईडी पूछताछ, केंद्र सरकार पर हमला, प्रियंका साथ
वाड्रा सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। वे पूछताछ तक वेटिंग रूम में बैठी रहीं। वाड्रा के ईडी ऑफिस से बाहर आने के बाद वे उनके साथ ही वहां से रवाना हुईं। बुधवार को एजेंसी के सामने पेशी से पहले वाड्रा ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, ‘मैं कभी भी अपने आपको सॉफ्ट टारगेट नहीं बुलाऊंगा।
आप मुझे परेशान करोगे या कोई प्रेशर डालोगे तो मैं और उभरकर आऊंगा, स्ट्रॉन्ग बनूंगा। हम लोगों की बात रखते हैं, इसलिए टारगेट पर हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं’।
वाड्रा ने अपने साथ राहुल गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। संसद में चाहे राहुल गांधी को रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए, हम सच्चाई और लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। हम टारगेट जरूर हैं, पर सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं। हम हार्ड टारगेट हैं, और हार्डर बनते रहेंगे। समय बदलता रहता है’।
इस मामले में ईडी ने आठ अप्रैल को भी वाड्रा को समन भेजा था, हालांकि तब वह पेश नहीं हुए थे। इस मामले में वाड्रा के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आरोपी हैं। उन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाड्रा की कंपनी को मुनाफा पहुंचाया।
Also Read: हुड्डा खेमा नफा, नुकसान का आकलन कर रहा है
Pic Credit: ANI