हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने 10 साल के शासन में राज्य के लोगों को लूटा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह लूट का पैसा लोगों को लौटाएगी। तेलंगाना की तीन दिन की यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए राहुल ने यह भी कहा कि तेलंगाना का सारा पैसा एक परिवार के पास है। तीन दिन के दौरे में राहुल ने अलग-अलग जिलों में पांच जनसभाएं की हैं और कई जगह स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की है।
राहुल गांधी 18 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंचे थे, इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं। दोनों ने कांग्रेस की बस यात्रा की शुरुआत की और उसके बाद प्रियंका शाम को दिल्ली वापस लौट गईं। बहरहाल, राहुल गांधी ने 20 अक्टूबर की शाम को तेलंगाना में अंबेडकर स्टेच्यू सर्कल पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- 2004 में कांग्रेस ने आपसे तेलंगाना बनाने का वादा किया था। सोनिया जी ने तेलंगाना बनाने में आपकी पूरी मदद की। मैं ये भी कह सकता हूं कि अगर सोनिया जी ने तेलंगाना की मदद नहीं की होती तो तेलंगाना बनता ही नहीं।
मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए राहुल ने कहा- राज्य के एक परिवार के पास सारा पैसा जाता है, आपका सारा पैसा केसीआर परिवार को मिलता है। पिछले 10 साल केसीआर ने आपसे पैसा लूटा है। मैं आपको बता रहा हूं, जितने रुपए केसीआर ने आपसे लूटे हैं, उतने रुपए हम आपको वापस देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा- हिंदुस्तान के पीएम की बात में वजन नहीं रहा। पीएम मोदी ने पांच साल पहले आपसे जो झूठा वादा किया था, वही वादा उन्होंने 10 दिन पहले भी किया। लेकिन हमने छत्तीसगढ़ में किसानों से वादा किया था कि उन्हें धान के लिए ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। आज छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के लिए देश में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है।