राहुल है एक्सिडेंटल हिंदू!

नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने बजट पर राहुल गांधी के भाषण का जवाब देते हुए  कहा कि आरोप लगाया कि जिसकी जाति का पता नहीं, वे जातीय जनगणना की मांग कर रहे है। जाति जनगणना की मांग कर रहे है। राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्होने यह भी कहा- आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती।

इस पर मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव में तीखी बहस हुर्ई। भाजपा की और से राहुल गांधी पर हमले का मुख्य बिंदु था कि- आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। वही अखिलेश यादव ने कहां- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस से बने पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र किया और हर दौर में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा- मैं पूछता हूं कि हलवा किसे मिला। कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं। इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन। मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है। मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए?

भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि, असत्य के पैर नहीं होते और यह कांग्रेस पार्टी के कंधे पर सवारी करता है। जैसे मदारी के कंधे पर बंदर होता है। राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है। इन टिप्पणियों के बाद सदन में हंगामा बढ़ गया तो स्पीकर ने राहुल गांधी को बोलने की अनुमति दी और उन्होने कहा-जो भी दलितों की बात उठाता है उसे गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे। इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाएं।

राहुल गांधी एक दिन पहले चक्रव्‍यूह और शिव के बारात के सहारे पीएम नरेंद्र मोदी को घेर चुके थे। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- उन्हें पता होना चाहिए कि एलओपी का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं। कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है। राहुल गांधी खड़े हुए और कहा- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी, मेरी बेइज्जती की है। लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए।

अग्निवीर पर बहस के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा- अखिलेश जी को राहुल गांधी के साथ बैठकर बांहे फैलाकर झूठ बोलने की आदत पड़ गई है। अग्निवीरों को 100 प्रतिशतद नौकरी की गारंटी है। राहुल जी के साथ बैठकर अखिलेश जी ज्ञान मत बांटिए।

अखिलेश ने कहा, “शायद मंत्री जी नहीं रहे, इसलिए तकलीफ ज्यादा है। दर्द मैं बताता हूं। जबसे यूपी में हारे हैं, तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वो है आपको। वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि रियल नेता बनने के लिए सच बोलना पड़ता है. कुछ लोग एक्सिडेंटल हिन्दू हैं और महाभारत का ज्ञान भी एक्सिडेंटल है। ध्यान रहे राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि भाजपा ने भारत की जनता को चक्रव्यूह में फंसाया है। जो महाभारत में सालों पहले अभिमन्यु के साथ किया गया था, वहीं आज भारत की जनता के साथ किया जा रहा है. मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना पलटवार किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा चिह्न कमल है और जनता ने लगातार तीसरी बार सत्ता में बिठाने का काम किया है। कमल का मतलब राजीव होता है। आप जानते हैं कि किसका नाम है? इन्होंने कमल को हिंसा के साथ जोड़ने की बात कही। मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है। हमारा राष्ट्रीयी पुष्प भी कमल है। कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने महाभारत नहीं पढ़ी है। शायद देखी भी नहीं है।  अंकल सैम ने लिखकर ये भाषण, कहीं से पर्ची बनकर आई, पढ़ दिए। वे कूल डूड बनने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *