नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत की है। एक तरह से राहुल ने उनका इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने कई आरोपों को दोहराया और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र में मोदी सरकार की वापसी नहीं हो रही है। राहुल के साथ करीब आधे घंटे के इंटरव्यू में मलिक ने जम्मू कश्मीर और पुलवामा हमले से लेकर जाति गणना, किसान आंदोलन, मणिपुर और अडानी समूह तक के बारे में सवालों के जवाब दिए। इंटरव्यू के दौरान मलिक ने राहुल से कहा- चुनाव में सिर्फ छह महीने रह गए हैं। मैं लिखकर दे रहा हूं कि अब मोदी सरकार नहीं आएगी।
गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल पद से रिटायर होने के बाद सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने पहले से लगाए जा रहे तमाम आरोपों को दोहराया। बताया गया है कि राहुल गांधी ने 14 अक्टूबर को सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू किया था। इसमें जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मलिक ने कहा- वहां के लोगों को जबरदस्ती या फोर्स से ठीक नहीं कर सकते। जम्मू कश्मीर के लोगों को जीतकर आप कुछ भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उनके राज्य के दर्जे को वापस करना चाहिए।
मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- इन्होंने आर्टिकल 370 वापस लेकर केंद्र शासित राज्य बनाया। इन्हें डर था कि कहीं राज्य की पुलिस विद्रोह न कर दे, लेकिन जम्मू कश्मीर की पुलिस ने हमेशा केंद्र सरकार का साथ दिया। अमित शाह का वादा है कि वे राज्य का दर्जा वापस करेंगे। इसलिए इन्हें जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना चाहिए और वहां चुनाव कराने चाहिए।
पुलवामा में 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के बारे में पूछे जाने पर मलिक ने कहा- मैं ये तो नहीं कहता कि हमला भाजपा ने ही करवाया, लेकिन इस हमले का पार्टी ने राजनीतिक इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री मोदी लोगों से कहते हैं कि जब वोट डालने जाना तो पुलवामा की शहादत को याद रखना। इसके आगे उन्होंने कहा- जिस दिन ये हमला हुआ, पीएम मोदी नेशनल कार्बेट पार्क में शूटिंग कर रहे थे। मैंने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। कुछ देर बाद उनका फोन आया तो मैंने बताया कि हमारे कई सैनिक शहीद हो गए और ये सब हमारी गलती से हुआ है तो उन्होंने तुरंत कहा कि अभी चुप रहना और इस पर कुछ नहीं बोलना। मुझे लगा था कि मामले को लेकर जांच होगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
मणिपुर के घटनाक्रम पर मलिक ने कहा- सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है। चीफ मिनिस्टर कुछ नहीं कर पा रहे, लेकिन उनको हटाया नहीं जा रहा। राहुल ने उनसे एक सवाल विचारधारा को लेकर पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- मेरा ये सोचना है कि हिंदुस्तान देश के तौर पर तभी सर्वाइव करेगा, जब लिबरल हिंदुज्म के रास्ते पर चलेगा। ये गांधी का विजन था। वे गांव-गांव गए थे। तब इस विजन पर पहुंचे थे। अगर इसी विचारधारा पर देश चलेगा, तभी चल पाएगा, नहीं तो टुकड़े हो जाएंगे। हमें मिल-जुल कर बिना लड़ाई-झगड़े के रहना होगा।