हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर तेलंगाना पहुंचे हैं। राज्य में सबसे आखिर में यानी 30 नवंबर को मतदान होना है फिर भी दो हफ्ते से कम समय में राहुल गांधी दूसरी बार तेलंगाना पहुंचे। पिछली बार वे तीन दिन तक तेलंगाना में रहे थे। उन्होंने बुधवार को कलवाकुर्थी में जनसभा की। राहुल ने भारत राष्ट्र समिति के नेता और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, भाजपा और ऑल इंडिया एमआईएम पर आरोप लगाया कि ये तीनों मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि एमआईएम और केसीआर मिले हुए हैं। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऑल इंडिया एमआईएम के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए भाजपा पैसा देती है।
राहुल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा- मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। अमित शाह के एक बयान पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा- बीजेपी के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको दो फीसदी वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे? उन्होंने कहा- केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को बाय-बाय बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा। जितना पैसा केसीआर ने तेलंगाना की जनता से लूटा है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में वापस डालने जा रही है।
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस ने ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया एमआईएम से गठबंधन किया है। भाजपा ऑल इंडिया एमआईएम के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है। जहां भी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है। वहां, इसके कैंडिटेट जादू से आ जाते हैं। भाजपा उनकी मदद करती है। राहुल ने अलग तेलंगाना राज्य का श्रेय लेते हुए कहा- हमने तेलंगाना का सपना देखा था। सपना था की तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे। लेकिन पिछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं सिर्फ एक परिवार का राज है। यह परिवार मुख्यमंत्री का है।
राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा-बीजेपी के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको दो फीसदी वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे? हम पूरे देश में बीजेपी का टायर पंक्चर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फिर 2024 में हम देश में जीतेंगे।