नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले चार दिन में एक के बाद एक हुए चार आतंकवादी हमलों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इटली रवाना होने से पहले इस मसले पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एनएसए अजित डोवाल सहित सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को आतंकवादियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बातचीत की। उन्होंने वहां के हालात के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों में चार आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। रियासी के हमले में नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई। एक अलग घटना में एक जवान शहीद हुआ और 2 आतंकवादी मारे गए। चारों घटनाओं में छह जवानों सहित कुल 49 लोग घायल हुए हैं।