Saturday

05-04-2025 Vol 19

दिल्ली में टली ऑड-ईवन की योजना

नई दिल्ली। बेमौसम की बारिश दिल्ली की सरकार और आम लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है। गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में हुई झमाझम बारिश की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है। दिल्‍ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्‍ली और एनसीआर के इलाके में बारिश होने और हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ। इसके बाद सरकार ने फ़ैसला किया कि दिवाली के बाद प्रदूषण की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद आगे का फैसला होगा। गोपाल राय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया- दिल्‍ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। एक्‍यूआई लेवल बेहद गंभीर श्रेणी से भी ज्‍यादा हो गया था। लेकिन बीती रात से मौसम में बारिश के कारण काफी परिवर्तन हुआ है। हवा की गति भी बढ़ी है। इससे लगातार प्रदूषण के स्‍तर में सुधार देखा जा रहा है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा- दिल्‍ली में बारिश और हवा की गति बढ़ने से वायु गुणवत्ता में सुधार आया है, इसलिए दिल्‍ली में 13 से 20 नवंबर तक जो ऑड-ईवन लागू करने का फैसला था, उसे टाला जा रहा है। दिवाली के बाद दिल्‍ली के प्रदूषण के स्‍तर की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार को रात भर हुई तेज बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ राहत मिली है।

शुक्रवार को दोपहर तीन बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 से नीचे गिरकर 289 दर्ज हुआ। इससे पहले कई दिन तक औसत एक्यूआई 437 दर्ज हुआ था। गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में एक्यूआई 85 से 100 के बीच पहुंच गई है। हालांकि दिवाली के बाद इसमें फिर इजाफा हो सकता है। आमतौर पर दिल्ली और एनसीआर में दिवाली के बाद ही हवा की गुणवत्ता खराब होती है।

मोहन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *