कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि अगर वह केंद्र की सत्ता में आ गई तो महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेगी और विरासत में मिलने वाली संपत्ति पर कर लगा देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलसूत्र और विरासत टैक्स का अपना बयान दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले रविवार को सबसे पहले राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में पहली बार यह बात कही थी और तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीन कर ‘ज्यादा बच्चे वालों को’ और ‘घुसपैठियों’ को दे देगी। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने इशारों में शुक्रवार को फिर यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों की संपत्ति छीन कर कांग्रेस उसका एक हिस्सा अपने वोट बैंक को दे देगी।
बहरहाल, पश्चिम बंगाल के मालदा में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- इंडी गठबंधन महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ खतरनाक कानून लाना चाहता है। कांग्रेसियों ने महिलाओं का मंगलसूत्र, आदिवासियों के गहने, हर किसी की प्रॉपर्टी जांच कराने का ऐलान किया है। राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- इसके लिए कांग्रेस के शहजादे विदेश से एक्सरे मशीन लाए हैं। वे पूरे देश में एक्सरे करेंगे।
मोदी ने कहा- कांग्रेस का इरादा सभी का पैसा, सोना, चांदी, जमीन कब्जा करने का है। उसका एक हिस्सा ये लोग अपने वोट बैंक को दे देंगे। ये कांग्रेस ने घोषणा की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस वाले उसके खिलाफ नहीं बोलते। प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस में तुष्टीकरण का कॉम्पिटिशन चल रहा है। उन्होंने कहा- तृणमूल सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोट बैंक में बांटने की बात कर रही है।
ममता बनर्जी की पार्टी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री कहा- तृणमूल कांग्रेस के राज में बंगाल में केवल हजारों करोड़ों के स्कैम चलते हैं। घोटाले टीएमसी करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के आठ हजार करोड़ रुपए सीधे भेजे गए हैं। लेकिन टीएमसी सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। प्रधानमंत्री ने कहा- मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो टीमसी के नेता, मंत्री और टोलाबाज मिलकर खा जाते हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए का बचाव भी किया। साथ ही दावा किया कि पहले चरण में टीएमसी, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे, अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।