तेल अवीव। हमास को खत्म करने के लिए चल रहे इजराइल के अभियान में गाजा का अल शिफा अस्पताल ताजा निशाना है। पिछले एक हफ्ते से इजराइल ने इस अस्पताल पर हमला किया है, उसे टैंक से घेरा है और बिजली की आपूर्ति बाधित की है। इजराइल का दावा है कि उसके नीचे हमास का कमांड सेंटर है। इस बीच खबर है कि ईंधन की आपूर्ति बंद होने से अस्पताल की आईसीयू में भर्ती सारे बच्चे मर गए हैं। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल खाली कर रहे हैं। हालांकि इजराइल ने इस बात से इनकार किया है कि उसने लोगों से अस्पताल खाली करने को कहा है।
गाजा के अल शिफा अस्पताल से शनिवार को सैकड़ों लोग पैदल निकल कर जाते हुए दिखे। अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि इजराइली सेना ने अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है। इसके बाद अल शिफा अस्पताल को खाली कर दिया गया। गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 120 घायल अभी भी अस्पताल में हैं। इसके अलावा समय से पहले जन्मे बच्चे भी हैं, जिनकी संख्या अभी ज्ञात नहीं है। अस्पताल छोड़ कर जा रहे लोग समुद्र तट की ओर बढ़ रहे हैं।
दूसरी ओर इजराइल की सेना ने निकासी का आदेश देने से इनकार किया है। सेना ने एक बयान में कहा है- सेना ने शिफा अस्पताल के डायरेक्टर के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है ताकि अतिरिक्त गाजावासी जो अस्पताल में थे, और वहां से निकलना चाहते हैं, उनके लिए वहां से निकलना संभव बनाया जा सके। इस बीच संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि बुधवार को इजराइली सैनिकों के आने से पहले 23 सौ मरीज, कर्मचारी और विस्थापित फिलस्तीनी अल शिफा अस्पताल में शरण ले रहे थे। इजराइल ने हमास पर इस अस्पताल के नीचे छिपने के स्थानों से हमले करने का आरोप लगाया है। इजराइल के सैनिक अपने दावों को साबित करने के लिए सबूतों जुटाने को इमारतों की तलाशी ले रहे हैं।