नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया गया है। दोनों को गुरुवार की शाम तक जवाब देने को कहा गया है। प्रियंका गांधी के खिलाफ उनके एक भाषण को लेकर भाजपा की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है, जबकि केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर भाजपा ने आयोग से शिकायत की थी।
पिछले बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और कारोबारी गौतम अडानी को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। इसके अगले दिन उनकी पार्टी की ओर से भी मोदी और अडानी की फोटो के साथ ऐसी ही पोस्ट की गई। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री देश के नागरिकों के लिए नहीं, बल्कि एक कारोबारी के लिए काम करते हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा के एक भाषण की कुछ बातों को अपुष्ट बताते हुए आयोग ने नोटिस जारी किया है।