बीजिंग। चीन ने पिछले कई महीनों से लापता ली शांगफू को रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया है। चीन की स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, उन्हें स्टेट काउंसलर के पद से भी हटा दिया गया है। सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी ने पूर्व विदेश मंत्री क्विन गैंग को को भी स्टेट काउंसलर पद से हटाने के लिए मतदान किया। कमेटी ने यिन हेजुन को चीन का विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और लैन फॉन को वित्त मंत्री नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि चीन रक्षा मंत्री ली शांगफू करीब दो महीने से बिना कोई सूचना दिए गायब हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। शांगफू के खिलाफ सैन्य हथियार की खरीद से जुड़े मामलों में जांच चल रही है। शांगफू को आखिरी बार 29 अगस्त को बीजिंग में अफ्रीकी देशों के साथ एक सिक्योरिटी फोरम में भाषण देते हुए देखा गया था। अगस्त की शुरुआत में उन्होंने रूस और बेलारूस का भी दौरा किया था। जुलाई में शांगफू की तरह ही चीन के विदेश मंत्री क्विन गैंग भी लंबे समय तक गायब रहे थे। इन्हें बाद में मंत्री पद से हटा दिया गया था।
गौरतलब है कि जुलाई में चीन के रक्षा मंत्रालय में हथियारों की खरीद करने वाली यूनिट ने एक नोटिस जारी किया था। इसमें हथियार की खरीद में बोली लगाने की प्रक्रिया से गड़बड़ियां दूर करने की बात कही गई थी। यूनिट ने सार्वजनिक रूप से ऐसी रिपोर्ट्स मांगी थी, जिसमें गलतियों से जुड़े सबूत हों। ये रिपोर्ट अक्टूबर 2017 के आसपास के समय से मांगी गई थीं। उस दौरान ली शांगफू ही हथियार खरीदने वाले विभाग के प्रमुख थे। वे इस पद पर अक्टूबर 2022 तक थे। खबरों के मुताबिक इस विभाग के और भी लोगों के खिलाफ जांच चल रही है।