नई दिल्ली। गुरुवार को आधी रात के बाद करीब दो बजे दिल्ली की विशेष अदालत ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की हिरासत में सौंपा। हिरासत में लेने के बाद एनआईए ने 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से शुक्रवार को पूछताछ कर दी। एनआईए की डीआईजी जया रॉय की निगरानी में इस मामले की जांच और पूछताछ होगी। गौरतलब है कि दिल्ली की अदालत ने राणा को 18 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा है।
Also Read: वक्फ बिल पर संसद में नेता प्रतिपक्ष की चुप्पी से मुस्लिम समाज में आक्रोश: मायावती
एनआईए की हिरासत कस्टडी के दौरान एजेंसी रोज राणा से पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी। आखिरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्कलोजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉर्ड पर लिया जाएगा। यह केस डायरी का हिस्सा होता है। गौरतलब है कि 64 साल के राणा को गुरुवार की शाम को विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली लाया गया था। देर रात पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह ने बंद कमरे में मामले की सुनवाई की और रात दो बजे उसको एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
Pic Credit: ANI