लंदन। ब्रिटेन और फ्रांस ने यूक्रेन के साथ मिल कर रूस व यूक्रेन की जंग को रोकने की योजना पर काम करेंगे। इस पर तीनों देशों में सहमति बन गई है। कहा गया है कि यह योजना अमेरिका के सामने रखी जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ब्रिटेन दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इसकी जानकारी दी। स्टार्मर ने कहा कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से जेलेंस्की की बहस के बाद चारों देशों के नेताओं की बातचीत में इस प्लान का जिक्र हुआ।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में स्थायी शांति चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि यह योजना तभी काम करेगी जब अमेरिका अपनी सुरक्षा गारंटी पर टिका रहेगा। इस बीच कीर स्टार्मर ने लंदन में यूरोपीय देशों का एक रक्षा सम्मेलन बुलाया है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली सहित 13 देश शामिल होंगे। नाटे के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष भी इसमें मौजूद रहेंगे। जेलेंस्की भी इस बैठक में भाग लेंगे होंगे।
इस रक्षा सम्मेलन शामिल होने के लिए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क, नाटो के महासचिव मार्क रूट सहित कई नेता लंदन पहुंच गए हैं। इससे पहले जब जेलेंस्की शनिवार को लंदन पहुंचे तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनको गले लगाकर स्वागत किया। सड़कों पर लोगों ने जेलेंस्की के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा, ‘आपको पूरे ब्रिटेन का सपोर्ट हासिल है। हम आपके और यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें कितना भी वक्त क्यों न लग जाए’। जेलेंस्की ने इस सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।