मॉस्को। अमेरिका ने सऊदी अरब में बैठ कर यूक्रेन के साथ बातचीत करके 30 दिन के युद्धविराम का खाका तो तैयार कर लिया है लेकिन अब रूस के सुर बदल गए हैं। एक तरफ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सैनिक वर्दी में कुर्स्क के दौरे पर गए और उसे फिर से हासिल करने का ऐलान किया तो दूसरी ओर उनके करीबी सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि वे इस समझौते को यूक्रेनी सैनिकों को थोड़े दिन की राहत दिलाने के प्रयास के ज्यादा किसी और रूप में नहीं देख रहे हैं।
गौरतललब है कि सऊदी अरब में हुई शांति वार्ता और 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सैन्य वर्दी में टेलीविज़न पर दिखाई दिए। इस दौरान पुतिन ने कहा था कि वे जल्दी ही कुर्स्क को फिर से हासिल कर लेंगे। पुतिन की टिप्पणी के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने यूक्रेनी सेना से कुर्स्क क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सुदजा पर नियंत्रण वापस पा लिया है। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में सीमा पर अचानक किए गए हमले के बाद से यूक्रेनी सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जा कर रखा था।
इस बीच बातचीत के लिए अमेरिकी वार्ताकार रूस के दौरे पर हैं। परंतु क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार और पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा है कि यूक्रेन को युद्धविराम से ‘अस्थायी राहत’ मिलेगी। यूरी उशाकोव ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से फोन पर बात करने के बाद सरकारी मीडिया से कहा, ‘यह यूक्रेनी सेना के लिए एक अस्थायी राहत से अधिक कुछ नहीं होगा’। उन्होंने कहा, कि इस समय दिखावे की शांति बहाली की कार्रवाई की किसी को जरुरत नहीं है।