नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी संचार कंपनी रिलायंस जियो ने भी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ करार कर लिया है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल की ओर से स्टारलिंक के साथ करार होने की खबर के एक दिन बाद बुधवार को देश की सबसे बड़ी संचार सेवा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो के भी कंपनी स्टारलिंक के साथ सेटेलाइट इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए करार करने की घोषणा हुई।
इससे पहले मंगलवार, 11 मार्च को भारती एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी स्टारलिंक के साथ करार की घोषणा की थी। एयरटेल ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। समझौते के तहत ये दोनों भारतीय कंपनियां स्टारलिंक के सेटेलाइट का इस्तेमाल करके दूरदराज के क्षेत्रों में भी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि स्टारलिंक एक सौ से ज्यादा देशों में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट देती है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में सात हजार से ज्यादा सेटेलाइट का सबसे बड़ा नेटवर्क है। पहले रिलायंस समूह ने सेटेलाइन इंटरनेट सेवा के लिए नीलामी की मांग की थी लेकिन पता नहीं बाद में कैसे वह पीछे हट गई और अब उसके स्टारलिंक के साथ उसका सर्विस प्रोवाइडर बनने का करार कर लिया है।