नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर गुरुवार को संसद में सवाल उठाए। उन्होंने भारत सरकार के चीन के प्रति रवैए को लेकर सवाल उठाया और कहा कि एक तरफ चीन ने भारत की जमीन हड़प ली और दूसरी ओर भारत उसके साथ जश्न मना रहा है। गौरतलब है कि भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर हुए जश्न को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा।
राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन हमारे चार हजार वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा करके बैठा है, लेकिन मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि हमारे विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे थे। असल में दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरेर होने के मौके पर केक काटने की तस्वीर वायरल हुई है। इसे लेकर लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राहुल ने कहा, ‘हम सामान्य स्थिति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उससे पहले हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए’।
Also Read: भाजपा के रंग में रंगी नीतीश की पार्टी
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे पता चला कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को चिट्ठी लिखी है और यह भी हमें दूसरों से पता चल रहा है। चीनी राजदूत भारत के लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें चिट्ठी लिखी गई’। केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा, ‘एक तरफ आपने चीन को हमारी जमीन दे दी और दूसरी तरफ अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगा दिया। इससे देश की ऑटो, फार्मास्यूटिकल और एग्रीकल्चर इंडस्ट्री पूरी तरह से तबाह हो जाएगी’।
राहुल ने कहा, ‘एक बार किसी ने इंदिरा जी से पूछा कि विदेश नीति के मामले में आप बाएं झुकती हैं या दाएं। इस पर उन्होंने जवाब दिया की मैं बाएं या दाएं नहीं झुकती। मैं भारतीय हूं और सीधी खड़ी हूं’। इसके बाद राहुल ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की फिलॉस्फी अलग है। जब उनसे पूछा जाता है तो वे कहते हैं नहीं, नहीं, हम हर विदेशी के सामने अपना सिर झुकाते हैं। यह उनके इतिहास में है, हम जानते हैं’। उन्होंने कहा, ‘सरकार को जवाब देना चाहिए कि वह अमेरिकी टैरिफ पर क्या कर रही है’।
Pic Credit: ANI