नई दिल्ली। अमेरिका में दिए बयानों को लेकर भाजपा के हमले झेल रहे राहुल गांधी ने शनिवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा उनको डरा कर चुप कराना चाहती है। गौरतलब है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आदि राज्यों में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने सिख समुदाय को लेकर दिए बयान पर कायम रहने का संकेत देते हुए कहा कि वे भारत और विदेश में सिख समुदाय के प्रत्येक सदस्य से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है और भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भाजपा उन्हें चुप कराना चाहती है, लेकिन वे विविधता, समानता और प्रेम जैसे मूल्यों के लिए खड़े रहना जारी रखेंगे, जो भारत को परिभाषित करते हैं। उन्होंने अपने बयान का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा- भाजपा अमेरिका में मेरी टिप्पणियों को लेकर झूठ फैला रही है। मैं भारत और विदेश में हर सिख भाई और बहन से पूछना चाहता हूं, मैंने जो कहा है क्या उसमें कुछ गलत है? क्या भारत को एक ऐसा देश नहीं होना चाहिए, जहां हर सिख और हर भारतीय बिना डरे स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सकते हैं?
भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आगे लिखा- हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई को बरदाश्त नहीं कर सकते हैं, लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों को लेकर बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं, हमारी विविधता में एकता, समानता और प्रेम।