नई दिल्ली। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन शोधन मामले में आरोपी बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, एजेएल से जुडे धन शोधन मामले में मंगलवार को पहला आरोपपत्र दाखिल किया।
इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को देश भर में ईडी कार्यालयों बाहर प्रदर्शन किया।
ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
रारजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के सामने इकट्ठा हुए। हालांकि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बिहार और झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश और दूसरे अन्य राज्यों में कांग्रेस कार्य़कर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सोनिया और राहुल का नाम आरोपपत्र में शामिल करने के मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ईडी से मामले की केस डायरी भी मांगी है।
Also Read: लेफ्ट, राइट, सेंटर सब पर ईडी की कार्रवाई
Pic Credit: ANI