नई दिल्ली। फिलस्तीन की आजादी के नारे का बैग लेकर संसद पहुंचने के एक दिन बाद वायनाड से कांग्रेस की लोकसभा सांसद Priyanka gandhi वाड्रा मंगलवार को संसद में एक दूसरा बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन में नारा लिखा था। उनके बैग पर लिखा था कि बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हों। एक दिन पहले सोमवार को वे फिलस्तीन को समर्थन करने वाला बैग लेकर पहुंची थीं। जिस पर फिलिस्तीन आजाद होगा लिखा था। इस पर विवाद भी हुआ।
इससे पहले लोकसभा में सोमवार को भी Priyanka gandhi ने प्रश्नकाल में बांग्लादेश को लेकर सवाल किया था। उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती हूं, वह ये है कि इस सरकार को बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए और उनका समर्थन लेना चाहिए।
Also Read: साल 2024 ऐसे ही गुजर गया!
फिलस्तीन का समर्थन करने पर पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने भी गांधी वाड्रा की तारीफ की और कहा- हमारे सांसदों में इतनी हिम्मत नहीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका ने अपना कद और ऊंचा कर लिया है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई।