नई दिल्ली। भारत के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमावार की शाम को वेंस अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री निवास सात, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका और उनके परिवार का स्वागत किया। मोदी ने उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। दोनों नेताओं के बीच दोपक्षीय व्यापार सहित कई अहम मसलों पर चर्चा हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया भर के देशों पर लगाए जा रहे जैसे को तैसा टैरिफ और ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
दोपक्षीय वार्ता के मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहे। इससे पहले जेडी वेंस सोमवार को पत्नी उषा, बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ चार दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। वेंस का विमान सुबह पौने 10 बजे दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर उतरा। वहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। हवाईअड्डे पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया।
दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस सबसे पहले परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए। वे वहां करीब एक घंटे रुके। अक्षरधाम मंदिर देखने के बाद जेडी वेंस ने कहा, ‘इतने प्यार और आदर के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद। ये मंदिर इतनी सुंदरता और बारीकी से बनाना भारत की खूबी दिखाता है। मेरे बच्चों को ये बेहद पसंद आया’। अक्षरधाम मंदिर देखने के बाद वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम देखने के लिए गए।
पिछले 13 साल में यह किसी अमेरिकी उप राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। पिछली बार जो बाइडेन उप राष्ट्रपति के रूप में 2013 में भारत आए थे। इसका मतलब है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कोई अमेरिकी उप राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आया है। जेडी वेंस का भारत दौरा दो वजहों से अहम है। इस वक्त भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संधी और टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति है।