अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। वे रिलायंस समूह के वनतारा प्रोजेक्ट को देखने भी पहुंचे। मोदी शनिवार की शाम को गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को सोमनाथ मंदिर में मार्कण्डेय पूजा और ध्वज पूजा की। मंदिर में सोमनाथ संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव संरक्षण व पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है। यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र। प्रधानमंत्री मोदी की वनतारा यात्रा के दौरान उनके साथ रिलायंस उद्योग के प्रमुख मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका भी थीं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सासन में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे।