नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने parliament winter session में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में हुई ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। तृणमूल कांग्रेस ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अडानी मामले पर संसद में बाधा डालने में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस मांग कर रही है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों पर चर्चा के लिए सदन में सभी कामकाज स्थगित किए जाएं। सोमवार को भी कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के नंबर दो नेता अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी parliament winter session के दौरान बंगाल के मुद्दों को प्राथमिकता देगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा- हमारा रुख बिल्कुल साफ है।
Also Read: आज से संसद में होगा कामकाज
हम पहले बंगाल के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। केंद्र ने बंगाल का बकाया रोक दिया है। हम इन मुद्दों पर संसद में चर्चा चाहते हैं। कांग्रेस से जाकर पूछिए। मैंने कहा है कि हम बंगाल के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उनका क्या रुख है?
इससे पहले तृणमूल की वरिष्ठ सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी नहीं चाहती कि संसद की कार्यवाही बाधित हो। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि संसद चले। हम सिर्फ एक मुद्दे पर सदन को बाधित नहीं करना चाहते। हम इस सरकार को कई मामलों में जवाबदेह ठहराएंगे। तृणमूल के नेता कल्याण बनर्जी ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि पार्टी सिर्फ अडानी के मसले पर संसद ठप्प करने के पक्ष में नहीं है और मणिपुर, महंगाई आदि के मसले पर भी संसद में चर्चा चाहती है।