नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में हाथ होने से पाकिस्तान ने इनकार किया है। उसने कहा है कि इस हमले से उसका कोई लेना देना नहीं है। उलटे पाकिस्तान ने भारत पर ही जिम्मेदारी डाल दी है और कहा है कि भारत के अंदर अशांति है, जिसकी वजह से देश के अलग अलग हिस्सों में हमले हो रहे हैं। हालांकि पहलगाम हमले की जांच कर रही एजेंसियों की शुरुआती जांच में ही पता चल गया है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया है।
पहलगाम हमले म पाकिस्तान का हाथ होने की खबरें आने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, ‘पाकिस्तान का इससे कोई लेना देना नहीं है’। इसके बाद आसिफ ने कहा कि यह हमला, नागालैंड से लेकर कश्मीर और मणिपुर में अशांति सहित भारत में केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया थी। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने इस हमले को घरेलू हमला करार दिया।
ख्वाजा ने कहा कि दिल्ली में बैठी भारत की केंद्र सरकार को नागालैंड, मणिपुर, कश्मीर और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यह सब घरेलू स्तर पर हो रहा है क्योंकि सरकार कई लोगों का शोषण कर रही है। गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर के विवादित बयान के एक हफ्ते बाद हुआ है। जनरल मुनीर ने 16 अप्रैल को इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कश्मीर के बारे में कहा था, ‘हमारा रुख बिल्कुल साफ है, यह हमारी गले की नस थी, यह हमारी गले की नस रहेगी, हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके वीरतापूर्ण संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे’।