नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन की मॉरीशस यात्रा पर जाएंगे। यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि वे अपने दोस्त मॉरीशस के राष्ट्रपति नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर दो दिन की मॉरीशस यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस भारत का भरोसेमंद सहयोगी है। उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस इतिहास, भूगोल, संस्कृति, आपसी विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे मॉरीशस के नेतृत्व के साथ बातचीत में आपसी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने उम्मीद कर रहे हैं।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर दस्तखत करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मोदी की यात्रा को लेकर कहा, ‘हमारे देश के लिए पीएम मोदी की मेजबानी करना सौभाग्य की बात, वह अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी हमारे यहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने के लिए सहमत हुए हैं’। 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में भारतीय सेना की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम भाग लेगी।