बैंकॉक। थाईलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिम्सटेक के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के बाद वे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं। यूनुस के मुख्य सलाहकार खलीलुर रहमान ने बुधवार को इसकी संभावना जताई है। बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद दोनों देशों के प्रमुख नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। इससे पहले गुरुवार को बिम्सटेक सम्मेलन के आधिकारिक डिनर में दोनों की मुलाकात हुई और दोनों अगल बगल बैठे।
Also Read: व्यायाम व उपवास में संतुलन जरूरी
गुरुवार की शाम को बिम्सटेक के आधिकारिक डिनर में मोदी बांग्लादेश के अंतरिम शासन के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के साथ बैठे नजर आए। उनके दूसरी तरफ नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली बैठे थे। बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में हुई तख्तापलट के बाद ये पहला मौका है जब मोदी और बांग्लादेशी सरकार के मुख्य सलाहकार की मुलाकात हुई है। शुक्रवार को बिम्सटेक सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं के बीच दोपक्षीय बैठक हो सकती है। मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में अपनी चीन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत का पूर्वोत्तर का क्षेत्र लैंडलॉक्ड है और उसकी समुद्र तक पहुंच नहीं है। समुद्र तक पहुंचने के लिए बांग्लादेश इस क्षेत्र का मुख्य दरवाजा है।
Pic Credit: ANI