नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के दूसरे दिन बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घटनास्थल पर जाकर वहां का जायजा लिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ कर बुधवार को तड़के दिल्ली लौटे। उन्होंने देर शाम तक बैठक करके कश्मीर के हालात का जायजा लिया और आगे की रणनीति भी बनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार की शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीएस की बैठक हुई। प्रधानमंत्री आवास पर मोदी की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे तक यह बैठक हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकहार अजित डोवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।