Aiyar on rajiv gandhi : अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर रहे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अब दिवंगत राजीव गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाया और कहा कि दो बार फेल होने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया। अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हैरानी है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया’।
भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अय्यर के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। इसमें वे अय्यर कह रहे हैं, ‘जब राजीव प्रधानमंत्री बने तब मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है। (Aiyar on rajiv gandhi)
दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है’। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पहले कैम्ब्रिज में फेल हुए और उसके बाद इम्पीरियल कॉलेज में फेल हुए। कांग्रेस ने इस पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Also read: IIFA 2025: जयपुर में सजेगा बॉलीवुड का महासंग्राम, 8-9 मार्च को सितारों का धमाकेदार जलवा!
गांधी परिवार ने मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया (Aiyar on rajiv gandhi)
हालांकि मणिशंकर के बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘मैं किसी हताश इंसान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं राजीव गांधी को जानता था, उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया’। (Aiyar on rajiv gandhi)
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर पिछले कुछ दिनों से राजीव गांधी परिवार को निशाना बनाया रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था पिछले 10 साल में उन्हें सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा था, ‘गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बरबाद भी किया, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा’।