कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने योगी पर हमला करते हुए कहा, ‘यूपी के सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते’। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल हिंसा पर कहा था, ‘बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कह रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। ममता ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को आजादी दे दी है’।
वक्फ कानून के खिलाफ विरोध, प्रदर्शन के दौरान हुई मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों के कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था। इसमें भाजपा, बीएसएफ और सेंट्रल एजेंसीज की मिलीभगत थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर ये दंगे करवाए गए’।
ममता का केंद्र पर हमला, BSF और अमित शाह को घेरा
ममता ने कहा, ‘मुझे मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेश के शामिल होने की खबर मिली है। क्या बॉर्डर की सुरक्षा बीएसएफ की भूमिका नहीं है? राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा नहीं करती है। केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए’।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्फ कानून को रोकने और अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय को नियंत्रण में रखने की मांग की। ममता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अमित शाह पर नियंत्रण रखने का अनुरोध करूंगी, वह अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं’। ममता ने आगे कहा, ‘विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है।
अगर हमारे नेता हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता’। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित करवा रही है। ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की। साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को बीएसएफ की भूमिका की जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
Also Read: अचानक क्यों सक्रिय हुई ईडी?
Pic Credit: ANI