इस्लामाबाद। बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तान की एक ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर हमला करके उसे अगवा कर लिया है। बीएलए ने बयान जारी करके कहा है कि ट्रेन में सवार 182 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है, जबकि पाकिस्तान के 20 सैनिकों की हत्या कर दी है। बीएलए ने यह भी दावा किया है कि उसने एक ड्रोन भी मार गिराया है। पाकिस्तान की पूरी ट्रेन बलूच आर्मी के कब्जे में है और एक सुरंग में खड़ी है।
यह हमला मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे क्वेटा से पेशावर के रूट पर बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हुआ। छह घंटे बाद शाम साढ़े सात बजे तक जाफर एक्सप्रेस पूरी तरह से बीएलए के लड़ाकों के नियंत्रण में थी। पिछले साल 25 और 26 अगस्त की दरमियानी रात बीएलए ने इस ट्रेन के रूट में एक पुल को उड़ा दिया था। इसके चलते ट्रेन की सेवा रोक दी गई थी। 11 अक्टूबर 2024 को ट्रेन सेवा फिर से शुरू हुई थी।
बहरहाल, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलान के माशकाफ में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच इस हमले को अंजाम दिया। यह पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं, इसके चलते ट्रेन को धीमी स्पीड पर चलाना पड़ता है। इसका फायदा उठाकर बीएलए ने ट्रेन पर हमला किया। सबसे पहले बलूच आर्मी ने माशकाफ में टनल नंबर आठ में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इससे जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसके बाद बीएलए ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हुआ।
इस ट्रेन में सुरक्षा बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोग सफर कर रहे थे। सभी पंजाब जा रहे थे। इन्होंने बीएलए के हमले का जवाब दिया। लेकिन बीएलए ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। पहले 11 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन बाद में बीएलए ने कहा कि उसने 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। घटना की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान सेना ने बीएलए पर जमीनी फायरिंग की और हवा से बम भी बरसाए। लेकिन बलूच आर्मी के लड़ाकों ने किसी तरह सेना के जमीनी ऑपरेशन को रोक दिया।
इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने तुरंत इस इलाके की ओर एक ट्रेन रवाना की, जिसमें मदद के लिए सैनिकों को भी भेजा गया है। पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, ‘हम ऐसे जानवरों से कोई समझौता नहीं करेंगे, जिन्होंने बेकसूर यात्रियों पर गोलीबारी की’। दूसरी ओर एक बयान में बीएलए ने कहा, ‘हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया। हमने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसकी वजह से जाफर को एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया’। बीएलए ने कहा, ‘बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी टेररिज्म फोर्स और आईएसआई के कर्मचारी शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है, सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है’।