Kulgam Encounter :- दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं जिनमें कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया हो गया है। (आईएएनएस)