नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भाजपा के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर तीखी नाराजगी जताई। उन्होंने राज्यसभा में गुरुवार को कहा कि ठाकुर ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं और उनको अपमानित किया है। खड़गे ने कहा कि भाजपा के लोग अगर सोचते हैं कि उनको डरा कर झुका लेंगे तो यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ठाकुर अपनी बात का सबूत दें या माफी मांगें। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे पर कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।
इस पर खड़गे ने गुरुवार को कहा, ‘आरोप सिद्ध करें या इस्तीफा दें। अनुराग ठाकुर मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के वक्फ बोर्ड की एक इंच भी जमीन पर कब्जे को साबित कर देते हैं, तो मैं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा’।
Also Read: मजबूरी में विपक्ष के साथ उद्धव की पार्टी
खड़गे ने कहा, ‘विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मैं आज खड़े होकर अनुराग ठाकुर के बेबुनियाद आरोपों की निंदा करने के लिए मजबूर हूं’। उन्होंने कहा, ‘मैं गहरी पीड़ा में हूं, मेरा जीवन हमेशा एक खुली किताब की तरह रहा है, संघर्षों और लड़ाइयों से भरा हुआ, लेकिन मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखा है’।
खड़गे ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए। सदन के नेता से माफ़ी की उम्मीद करता हूं, क्योंकि यह कम से कम इतना तो है जो सत्तारूढ़ दल कर सकता है और करना ही चाहिए। यदि ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर मैं गलत साबित हुआ, तो मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा’।
Pic Credit: ANI