देहरादून। उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अब प्रदेश में साल भर पर्यटन चलेगा। उन्होंने कहा कि सर्दियों में भी लोग उत्तराखंड आएंगे। केदारनाथ धाम तक रोपवे प्रोजेक्ट की मंजूरी देने के एक दिन बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे थे। वे सबसे पहले उत्तरकाशी के मुखवा पहुंचे। मुखवा को मां गंगा का मायका कहा जाता है। वहां उन्होंने मां गंगा के मंदिर में दर्शन, पूजन किया। इसके बाद बाइक रैली को रवाना किया। पीएम ने यहां व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी देखी।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में सर्दियों में भी पर्यटन हो सकता है। उन्होंने कहा कि ठंड में जब देश के बडे़ हिस्से में कोहरा होता है, सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप होती है। ऐसे में कई लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं। इसके लिए घाम तापो यानी धूप सेंको पर्यटन हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने बड़े बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘अब किसी भी सीजन में उत्तराखंड का टूरिज्म ऑफ नहीं, ऑन रहेगा। धार्मिक यात्रा के लिए उत्तराखंड मे सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट है’। उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले 4 धाम यात्रा पर औसतन 18 लाख यात्री आते थे, अब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं’। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार तेज गति से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के विकास के लिए दो रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी बुधवार, पांच मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में दी गई थी।