नई दिल्ली। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक अपने उत्तराधिकारी यानी अगले चीफ जस्टिस के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश कर दी है। उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है।
जस्टिस गवई होंगे देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश
इसके साथ ही जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है। परंपरा है कि मौजूदा चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।
गौरतलब है कि मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है। उनके बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ सात महीने का होगा।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिए प्रोफाइल के मुताबिक जस्टिस गवई 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में प्रमोट हुए थे। उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है। जस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। उन्होंने 1985 में कानूनी करियर शुरू किया।
Pic Credit : ANI
Also Read: बिहार के आईपीएस अधिकारियों का राजनीति प्रेम