नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी के सचिव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे Jay Shah ICC Chairman ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले 36 साल के जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। आईसीसी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और लिखा- आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर जय शाह का कार्यकाल शुरू होने के साथ ग्लोबल क्रिकेट का नया अध्याय शुरू हुआ है।
Also Read: ईवीएम वाले पर एफआईआर
क्रिकेट प्रबंधन का सर्वोच्च पद संभालने के बाद जय शाह ने अपने पहले बयान में कहा कि क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट्स को बढ़ावा मिले और महिला क्रिकेट में और तेजी लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा- आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुने जाने पर डायरेक्टर्स और मेंबर बोर्ड्स के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं। ग्लोबल क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं हर मौके पर खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
इससे पहले ग्रेग बार्कले का आईसीसी अध्यक्ष का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हुआ था। वे 2020 से इस पद पर थे। आईसीसी ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। इसके बाद नए अध्यक्ष के लिए आवेदन मांगे गए। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 27 अगस्त तक जय के अलावा पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं भरा था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए।