Fighter Plane Crash :- अमेरिका का एक एफ-16 लड़ाकू विमान बुधवार को दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के पास पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक पायलट को विमान से बाहर निकलने के बाद बचा लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मामले से परिचित सूत्रों ने बताया कि फाइटर जेट सुबह करीब 8:40 बजे सियोल से 274 किमी दक्षिण में गनसन के पास पानी में गिर गया। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुंसन अमेरिकी वायु सेना के कुनसन एयर बेस का घर है, जो एफ-16 विमान संचालित करता है। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा लड़ाकू विमान पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बचाया गया पायलट सुरक्षित है। (आईएएनएस)