नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत होने के एक दिन बाद दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने इस साल के अंत तक भारत आने की बात कही है। इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ ने सोशल मीडिया में इस बारे में एक पोस्ट किया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार, 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क से फोन पर बात की थी।
इसके एक दिन बाद शनिवार को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पीएम मोदी के साथ बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत तक भारत आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं’। एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘इलॉन मस्क से बात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है’।