लखनऊ। ईद से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों पर ईद की नमाज नहीं पढ़ने की सख्त हिदायत जारी की है। सरकार के इस आदेश पर अमल के लिए पुलिस बल को अलर्ट किया गया है। वैसे तो पूरे प्रदेश में इस आदेश पर अमल की तैयारी है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में इसको लेकर खास तैयारी की जा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बलिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संभल और मेरठ की पुलिस ने अलग से एडवाइजरी जारी की है।
मेरठ पुलिस ने कहा है, ‘किसी भी स्थिति में सड़क पर नमाज बरदाश्त नहीं की जाएगी। पासपोर्ट जब्त कर लिए जाएंगे। लाइसेंस रद्द किया जाएगा’। हालांकि मेरठ पुलिस के इस आदेश पर एनडीए के घटक दल रालोद के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस आदेश का विरोध किया है। उन्होंने पुलिस आदेश की तुलना ऑरवेलियन पुलिसिंग से की है। उन्होंने कहा है, ‘मेरा मतलब है कि पुलिस को ये नहीं कहना चाहिए कि हम पासपोर्ट जब्त कर लेंगे। प्रशासन सड़कों को खाली रखने की बात कर सकता है, लेकिन इसके लिए समुदाय के लोगों से संवेदनशीलता के साथ संवाद करना चाहिए’।