नई दिल्लीI राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार 12वें दिन बहुत खराब श्रेणी में रही। हालांकि रविवार को हवा की रफ्तार में सुधार होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई साढ़े तीन से नीचे आया फिर भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बनी रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में इसमें सुधार की संभावना भी नहीं लग रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 334 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है।
एक दिन पहले यानी शनिवार को यह एक्यूआई 352 रहा था। हवा की रफ्तार बढ़ने और गर्म मौसम की वजह से रविवार को थोड़ा सुधार हुआ। गौरतलब है कि दिवाली के एक दिन पहले से ही दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। इसके बाद से ही लोग दमघोंटू हवा में सांस ले रहे हैं। आसमान में धूल और धुएं की परत छाई हुई है।
वायु गुणवत्ता के मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर एक सौ और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वस्थ माना जाता है। लेकिन दिल्ली, एनसीआर की हवा में रविवार की शाम पीएम 10 का स्तर 231 और पीएम 2.5 का स्तर 131 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंचा गया। यानी हल्के सुधार के बावजूद हवा में सवा दो गुने से ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। दिल्ली के लोगों को ‘बहुत खराब’ श्रेणी की हवा से राहत मिलने के आसार अभी नहीं हैं।