नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बंद होने से पांच दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने का वादा किया है। पार्टी ने महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि उसकी सरकार बनेगी तो वह पूर्वांचल के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या 30 से 40 फीसदी है।
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपने घोषणापत्र में वक्फ बोर्ड का गठन करने और इमामों के भत्ते को समय से देने का ऐलान किया है। पार्टी ने वादा किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अल्पसंख्यकों पर ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस ने एक सौ इंदिरा कैंटीन खोलने और इसमें पांच रुपए में भोजन देने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने पर दिल्ली की जनता के लिए फाइनेंशियल बोर्ड बनाया जाएगा।
कांग्रेस के घोषणापत्र के वादों में मुख्य रूप से सच्चर कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने, जैन वेलफेयर बोर्ड बनाने, महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाने, पूर्वांचल के लोगों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने, नए अस्पताल और हर वार्ड में 24 घंटे की डिस्पेंसरी खोलने, नए स्कूल और सात सौ पब्लिक लाइब्रेरी बनाने, 24 घंटे सप्लाई का पानी देने, यमुना की सफाई करने का वादा शामिल है। कांग्रेस ने दिल्ली में मजबूत लोकपाल बिल लाने और शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला और दिल्ली स्वास्थ्य घोटाला की जांच कराने का वादा भी किया है।