नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव में किए गए वादे के मुताबिक नियंत्रक व महालेखापरीक्षक यानी सीएजी की लंबित 14 रिपोर्ट्स दिल्ली विधानसभा में पेश कर दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट सहित कुल 14 लंबित रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी। पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी की सरकार सीएजी रिपोर्ट सदन में नहीं पेश कर रही थी। मंगलवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सदन में जम कर हंगामा हुआ।
रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट पर कहा कि पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को रोक कर रखा था। इसे सदन में नहीं रखा। उन्होंने संविधान का खुलेआम उल्लंघन किया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इसमें यह भी कहा है कि नीति कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई। एक्सपर्ट पैनल ने पॉलिसी में कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे, जिन्हें तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया।
इससे पहले सदन में मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास में भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने के मुद्दे पर हंगामा किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन मार्च तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। सदन से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं? क्या पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं?
बहरहाल, शराब नीति से जुड़ी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘सीएजी रिपोर्ट में यह सामने आया कि अरविंद केजरीवाल के अपने दोस्तों को शराब का काम देने से लगभग 4004 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने अपने अयोग्य दोस्तों को एक एक फीसदी की पार्टनरशिप बड़ी कंपनियों में देकर उनको शराब ठेका दिलवाया। सीएजी रिपोर्ट में वो सारी घोटाले की चीजें सामने आई हैं जो केजरीवाल जी 10 सालों से छिपाकर बैठे थे’।
इस बीच खबर है कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा का सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब सत्र 28 फरवरी और एक मार्च को भी चलेगा। इससे पहले सत्र तीन दिन यानी 24, 25 और 27 फरवरी तक ही चलाने की जानकारी सामने आई थी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की वजह से छुट्टी है।